बहुचर्चित रमेश ईनाणी हत्याकांड से जुड़े मामले में रामद्वारा के संत रमताराम की अग्रिम जमानत याचिका पर मंगलवार को सुनवाई होगी। यह सुनवाई एडीजे प्रथम न्यायालय में नियत की गई है। जानकारी के अनुसार ईनाणी के परिजनों ने रमताराम पर हत्या की साजिश रचने के आरोप लगाए थे। इस प्रकरण में पुलिस ने मुख्य आरोपी मनीष दुबे को गिरफ्तार कर लिया था।