घाटमपुर में कानपुर सागर हाईवे पर स्थित बालाजी स्वीट हाउस के मालिक ने शुक्रवार रात 8:00 बजे बताया कि उनकी दुकान पर हरिशंकर नाम का एक कथित पत्रकार आया।इसके बाद पीछे से एक दरोगा जी आए और दुकान में बैठे समोसा खा रहे बच्चों का फोटो खींचकर धमकाने लगे।फिर एक युवक ने खुद को लेबर इंस्पेक्टर बताया और धमकाकर 5000 रुपए वसूल लिए।एसीपी ने बताया जांच कराई जा रही है।