देवरी: गौरझामर वन क्षेत्र: गोपालपुरा के आदिवासियों ने एसडीएम कार्यालय में भूमि पर प्लांटेशन की शिकायत की
Deori, Sagar | Nov 6, 2025 सागर दक्षिण वन मंडल के अंतर्गत देवरी के गौरझामर वन परिक्षेत्र के गोपालपुरा वीट क्रमांक 956 में वन विभाग द्वारा प्लांटेशन कराए जाने की शिकायत को लेकर गुरुवार की दोपहर 1 बजे गांव के आदिवासी परिवार एसडीएम कार्यालय पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 50 सालों से वह वन विभाग की जमीन पर खेती कर जीवन यापन कर रहे है, उनका कब्जा 50 साल से है लेकिन कुछ अधिकारी...