जखनिया: हरदासपुर खुर्द में राजस्व विभाग का कैंप, बारिश से प्रभावित किसानों की फसलों का प्लॉट-टू-प्लॉट किया गया सर्वे
गाज़ीपुर के जखनिया तहसील क्षेत्र के हरदासपुर खुर्द ग्रामसभा में राजस्व विभाग ने मंगलवार को कैंप लगाकर हाल ही में हुई बारिश से फसलों को हुए नुकसान का सर्वे किया।राजस्व निरीक्षक धीरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में टीम ने गाँव-गाँव जाकर किसानों के खेतों का प्लॉट-टू-प्लॉट निरीक्षण किया। मौके पर खराब फसलों की स्थिति देखी गई।