सिमरी: सड़क निर्माण न होने पर डूभा में लोगों ने नहीं दिया वोट, विरोध के बाद प्रशासन भूअर्जन प्रस्ताव तैयार करने में जुटा
Simri, Buxar | Nov 8, 2025 डूभा गांव में जाने के लिए पक्की सड़क बनाए जाने के लिए जिला प्रशासन अब भूअर्जन का प्रस्ताव तैयार करने में जुट गया है। दरअसल गांव में जाने के लिए कोई सार्वजनिक रास्ता अब तक कभी बना ही नहीं है। लोग एक-दूसरे के खेतों से होते हुए अपने गांव से बाहर निकलते हैं। यहां सड़क बनाने के लिए प्रयास तो हुए, लेकिन जमीन के कारण मामला फंसता रहा।