मानिकपुर: कस्बा मानिकपुर में शराब पीकर लड़ाई-झगड़ा कर रहे जीजा, साले व उनके मित्रों पर पुलिस ने की विधिक कार्रवाई
मानिकपुर कस्बे में रविवार दोपहर 2 बजे शराब पीकर झगड़ा कर रहे ,जीजा कैलाश यादव नि0 सतना म0प्र0 व उनका पिंशु यादव पुत्र राम प्रवेश नि0 अहिरान मानिकपुर के बीच जमकर मारपीट हुई,वही अपने मित्र पिंशु यादव को बचाने गए पिंटू पाठक और गोलू पाठक भी जीजा कैलाश यादव से भिड़ गए ,यहां सूचना पर पहुंची, पुलिस ने चारों आरोपियों पर धारा170,126,135BNS की कार्रवाई की है।