मनिहारी: बघार पंचायत को NH-131A से जोड़ने वाली सड़क की मांग तेज, ग्रामीणों ने सांसद और मनिहारी विधायक से लगाई गुहार
मनिहारी प्रखंड के बघार पंचायत को राष्ट्रीय राजमार्ग 131A से जोड़ने के लिए कनेक्टिंग सड़क निर्माण की मांग एक बार फिर जोर पकड़ने लगी है। स्थानीय ग्रामीणों ने इसके लिए सांसद और मनिहारी विधायक को आवेदन देकर सड़क निर्माण का गुहार लगाया है।समाजसेवी सरोज ने सोमवार को संध्या5बजे बताया कि बघार के समीप एनएच के चैनल संख्या15/228 पर कनेक्टिंग सड़क निर्माण की मांग कि है