कस्बा: महागठबंधन के वर्तमान विधायक मोहम्मद अफाक आलम ने टिकट कटने के बाद पहली बार आकर जांच की बात कही
Kasba, Purnia | Oct 18, 2025 महागठबंधन के वर्तमान विधायक मोहम्मद अफाक आलम टिकट कटने के बाद पहली बार आज शनिवार दिन के करीब 3 बजे लाइव आकर राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष पर लगाया आरोप और राहुल गांधी से जांच करने की दिया आदेश साफ सुथरा नेता के साथ ऐसा क्यों । मैं की बार लागातार कांग्रेस का विधायक रहा हूं।