कोंडागांव: पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने नक्सली आत्मसमर्पण पर उठाए गंभीर सवाल, कहा- 'क्या यह झीरम-2 की ओर इशारा है?'
कोंडागांव ओल्ड रेस्ट हाउस में शाम 6:30 आयोजित प्रेसवार्ता में PCC अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रश्न उठाया कि, "210 नक्सलियों के आत्मसमर्पण जैसे इतने बड़े और महत्वपूर्ण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री (CM) और मंत्रियों के आत्मसमर्पण स्थल पर नहीं जाने के पीछे क्या कारण है? कहीं यह किसी गोपनीय डील का हिस्सा तो नहीं? कहीं न कहीं यह झीरम -2 (Jhiram -2) की ओर इशारा तो नहीं।"