कोलायत: गजनेर थाना क्षेत्र में भूलवश जहरीला पदार्थ पीने से विवाहिता की मौत, गजनेर थाने में मर्ग दर्ज
जहरीला पदार्थ पीने से एक विवाहिता की तबीयत खराब हो गई जिसकी पीबीएम हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतका के भाई गिराजसर निवासी अशोक गवारिया गजनेर थाने में मर्ग दर्ज करवाई है। अशोक ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसकी बहन सुनीता जो अपने परिवार सहित आरडी 820 रहती है। उसका पति गिरधारी दुकान चला गया। इस दौरान सुनीता ने घर में पीने की दवाई समझ कर पी ली।