हल्द्वानी: बनभूलपुरा के गौजाजली से चोरी किए गए छोटे हाथी के साथ 3 शातिर चोर 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार
बुधवार को वादी शौकत खां पुत्र हैदर खां निवासी कब्रिस्तान गेट गांधीनगर थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल ने थाना बनभूलपुरा में आकर तहरीर दी गई कि उनके महिन्द्रा सुपरो मैक्सी छोटा ट्रक मॉडल 2021 रजिस्ट्रेशन न0 UK04CB 8264 को गौजाजाली रजा मस्जिद के पास खाली प्लाट की रात्रि में अज्ञात द्वारा चोरी की गई। जिसके आधार पर थाना बनभूलपुरा* पर *FIR NO-252/2025 U/S 303(2) BN