कुरडेग: कुरडेग के चाडरीमुंडा में 'सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम आयोजित, 792 में से 275 आवेदन निष्पादित
Kurdeg, Simdega | Nov 25, 2025 कुरडेग के चाडरीमुंडा पंचायत में सेवा के अधिकार अधिनियम सप्ताह के तहत् आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को किया गया, उद्घाटन जिप सदस्य सोनी पैकरा बीडीओ नैमन कुजूर,सीओ किरण डांग, विधायक प्रतिनिधि दीपक जयसवाल द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया, कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए थे,जहां से ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानक।