बेतिया के नरकटियागंज नगर में अवैध नर्सिंग होम और झोलाछाप चिकित्सकों का गोरखधंधा बेखौफ जारी है। हाल ही में कृषि बाजार रोड स्थित इमरजेंसी अस्पताल में एक प्रसव पीड़िता की मौत के बाद यह मामला गरमा गया है। मृतका के परिजनों के हंगामे के बाद अनुमंडल प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया। जांच में अस्पताल को अवैध पाया गया, जिसके बाद उसे 6 जनवरी को सील कर दिया गया।