बारां: खाद्य सुरक्षा टीम ने ठठेरा मिष्ठान भंडार से लड्डू और मीठे मावे का सैंपल लिया
Baran, Baran | Oct 7, 2025 जिला कलेक्टर एवं मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देशन में बारां शहर से दुकानों का निरीक्षण एवं नमूनीकरण किया गया जिसके तहत ठठेरा मिष्ठान भंडार से मिश्री मावे के लड्डू एवं मीठे मावे का सैंपल लिया गया एवं हेमराज राधेश्याम फर्म से तिल्ली का तेल एवं उड़द की दाल के नमूने लिए गए। उड़द की दाल को नमूना लेने के पश्चात 210 किलोग्राम दाल को सीज किया गया।