चांदवा: चंदवा-चांपी पथ स्थित लुकुइया घाटी में बारूद से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त
मंगलवार की अहले सुबह करीब छह बजे चंदवा-चांपी पथ स्थित लुकुइया घाटी में बारूद से लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वाहन चालक के अनुसार रांची से विस्फोटक सामग्री (बारूद) लोड कर ट्रक संख्या (MH 40B G5336) लातेहार कोलियरी के लिए रवाना हुआ था।