मिली जानकारी के अनुसार जिले के बस्तर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला बीते सोमवार की सुबह गांव में स्थित एक मिर्ची बाड़ी में काम करने गई हुई थी।दोपहर को काम करने के दौरान उक्त महिला बाड़ी में ही बने एक कमरे में पानी पीने के चली गई।कमरे के अंदर रखे रस्सी और खाद को बाहर निकालने के अंदर चली गई।इसी दौरान आरोपी नें कमरे के अंदर पहुंच गया.कमरे का दरवाजा बंद कर