पांगणा: ततापानी के आराध्य देव बडयोगी लाव-लश्कर संग आज हुए रवाना
Pangna, Mandi | Apr 8, 2024 13 अप्रैल से शुरू होने जा रहे पांच दिवसीय राज्य स्तरीय सुकेत देवता मेला में शामिल होने के लिए मडिऊणी कोठी ततापानी से लाव लश्कर के साथ रवाना हो गए हैं। डा. अभिषेक सोनी अध्यक्ष सुकेत सर्व देवता कमेटी ने सोमवार को बताया कि सुंदरनगर शहर को देवता की राजधानी से भी पुकारा जाता है ।वहीं प्रशासन की ओर से सर्व देवता कमेटी देवता का स्वागत 12 अप्रैल को चांबी में करेंगी