मोहड़ा: पुलिस ने लावारिस मोटरसाइकिल को किया ज़ब्त
Muhra, Gaya | Nov 20, 2025 गेहलौर थाना क्षेत्र बंसी बिगहा गांव के पास लावारिस अवस्था में पड़े ग्लैमर मोटरसाइकिल को पुलिस जप्त कर थाना ले गई। इसकी जानकारी देते हुए गेहलौर थाना अध्यक्ष रश्मि कुमारी में गुरुवार की रात 8 बजे बताया कि ग्रामीणों के द्वारा लावारिस मोटरसाइकिल की जानकारी दी गई । जिसके बाद मोटरसाइकिल को जब्त कर थाना लाए हैं और इसकी जांच पड़ताल की जा रही है।