सरिया: सरिया में आदिवासी छात्रा से बलात्कार और हत्या, कुड़मी को एसटी सूची में शामिल करने के विरोध में आक्रोश रैली
बीते दिनों में आदिवासी छात्रा की बलात्कार कर हत्या की गयी थी एवं कुड़मी को एसटी सुची में सामिल करने के मांग के विरोध मे मंगलवार दोपहर 3 बजे सरिया में आक्रोश रैली निकाली गयी ! आक्रोश रैली सरिया स्टेडियम से बग्गा चौक से भ्रमण करते हुवे सरिया-बगोदर अनुमंडल कार्यालय के परिसर में पहुंचकर आक्रोश रैली सभा में तब्दील हो गया ! सभा को संबोधित करते हुवे आदिवासी समाज क