इटावा: बिजली विभाग में टेंडर प्रक्रिया में गड़बड़ी के मामले में अधीक्षण अभियंता के बाद लेखाकार सहित 3 और कर्मचारी हुए निलंबित
Etawah, Etawah | Nov 3, 2025 बिजली विभाग में टेंडर प्रक्रिया अनियमितता मामले में अधीक्षण अभियंता के निलंबन के 44 दिन बाद विभाग के तीन और कर्मचारियों पर गाज गिरी है, इसमें लेखाकार, सहायक लेखाकार व कार्यकारी सहायक को सोमवार को निलंबित किया गया है। तीनों कर्मचारियों के निलंबन की जानकारी शाम 5 बजे हुए है। दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम द्वारा की गई इस कार्रवाई से विभाग में खलबली मची हुई है।