कर्रा: बीडीओ स्मिता नगेसिया ने किसानों के खेतों का किया भ्रमण
Karra, Khunti | Nov 8, 2025 कृषि विभाग द्वारा हाल ही में कर्रा प्रखंड के कई किसानों के बीच टपक सिंचाई प्रणाली एवं किसान समृद्धि योजना अंतर्गत सोलर पैनल का 90% अनुदान पर वितरण किया गया बीटीएम स्नेहलता तिग्गा द्वारा नए किसानो को इससे जोड़ने का काम किया गया, जिनमें से किसान असित तिग्गा, ड्रिप इरिगेशन सिस्टम एवं मल्चिंग द्वारा पहली बार स्ट्रॉबेरी एवं मटर की खेती लगाए हैं और उनसे प्रेरित ह