पीपलू: विधायक रामसहाय वर्मा की मौजूदगी में मासी बांध की नहरों में छोड़ा गया पानी
Peeplu, Tonk | Nov 25, 2025 निवाई पीपलू विधायक रामसहाय वर्मा की मौजूदगी में मंगलवार को मासी बांध की नहरों में विधिवत पूजा अर्चना के बाद पानी छोड़ा गया। इस मौके भाजपा जिला अध्यक्ष चंद्रवीर सिंह, भाजपा नेता सत्यनारायण चंदेल, मंडल अध्यक्ष पुरुषोत्तम शर्मा, देवी शंकर गुर्जर , चेयरमैन भागचंद गुर्जर, सहायक अभियंता भवानी शंकर वर्मा,कनिष्ठ अभियंता मुकेश गुर्जर मौजूद रहे।