बिहार: सोहसराय थाने की पुलिस ने आशा नगर मोहल्ले से शराब के नशे में एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
Bihar, Nalanda | Oct 23, 2025 सोहसराय थानां की पुलिस ने नशे की हालत में एक व्यक्ति को आशा नगर मोहल्ला से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार व्यक्ति आशनगर मोहल्ला निवासी सवर्गीय रामेश्वर साव का पुत्र अनिल साव है। सोहसाराय थानां की पुलिस ने गुरुवार की दोपहर 1 बजे बताया की अनिल साव को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई है।आरोपी को न्यायालय लेजाया जारहा है।