गड़हनी: गड़हनी में अपहरण के खिलाफ ग्रामीणों ने निकाला जुलूस
गड़हनी नगर पंचायत अंतर्गत शांतिनगर धमनियां से एक लड़की को शिक्षक द्वारा अपहरण के खिलाफ ग्रामीणों ने मंगलवार दोपहर 2 बजे जुलुश निकाला है। और लड़की के बरामदगी कर शिक्षक के ऊपर करवाई करने की मांग कर रहे थे। परिजनों ने बताया कि शिक्षक शांतिनगर में कई माह से कोचिंग चला रहा था। बहुत बड़ा फर्जी है क्योंकि उसका आधार पर कई जगह का पता है। पुलिस ने करवाई कर रही है।