ग्राम पंचायत धनवार की सरपंच मोलिया ने ग्राम पंचायत के सचिव से तंग आकर जिले के प्रभारी मंत्री नागर सिंह चौहान को आवेदन देकर सचिव को हटाए जाने की मांग की है।सरपंच ने अपने आवेदन पत्र मे उल्लेख किया कि सचिव का घर करीब 30 किमी.दूर है जिस कारण से वह प्रतिदिन ग्राम पंचायत नही आता।इतना ही नही वह कई दिनो तक ग्राम पंचायत नही आता जिससे कार्य प्रभावित हो रहे हैं।