करछना: अन्तहिया बैकुंठपुर गांव में तालाब की जमीन पर किए गए अवैध कब्जे को एसडीएम करछना भारती मीणा ने कराया खाली
मंगलवार को SDM करछना भारती मीणा ने राजस्व कर्मियों के साथ अन्तहिया वैकुंठपुर गांव पहुंची। जहां ग्राम प्रधान की शिकायत पर 50 सालों से तालाब की जमीन पर स्थानीय लोगों द्वारा किए गए अवैध कब्जा को सीमांकन कराते हुए खाली कराया। साथ ही SDM ने सख्त हिदायत दिया है,जिस भी व्यक्ति के द्वारा तालाब की जमीन पर अवैध कब्जा किया गया था,उनसे 50 लाख रुपए का जुर्माना लिया जाएगा