आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के पास औद्योगिक गलियारे बनना तय है। इसको लेकर करीब कई किसानों ने अभी अपनी जमीनें नहीं दी है। करीब 200 किसानों के भूमि न देने से मामला लटका हुआ है। इसमें से तीन किसान जैनपुर निवासी अहमद यार, शान मोहम्मद और अलीपुर अहाना निवासी दिलशाद ने करीब 40 से 50 किसानों के साथ मिलकर उच्च न्यायालय में जमीन न देने के लिए मुकदमा किया है।