नारनौल: लघु सचिवालय में एसडीएम ने समाधान शिविर लगाकर सुनी लोगों की शिकायतें
नारनौल लघु सचिवालय में लगे समाधान शिविर में आज सोमवार 1:00 बजे नारनौल एसडीएम अनिरुद्ध यादव ने लोगों की शिकायतें सुनी।एसडीम ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि किसी भी शिकायतकर्ता को दोबारा समाधान शिविर में न आना पड़े। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री कार्यालय भी इन शिकायतों की ऑनलाइन निगरानी कर रहा है। इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ भी मौजूद रही।