*ताखा में मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान जारीः नए वोटरों के नाम जोड़ने का कार्य हुआ तेज* आपको बताते चले आज दिन रविवार देखा गया तो ताखा छेत्र में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत मतदाता सूची में नए नाम जोड़ने का कार्य रविवार को भी जारी रहा। बूथ संख्या 440 के बीएलओ राम जी शर्मा ने क्षेत्र के नगला चंद, नगला मके और हविलिया नगला झड़े गांवों में यह कार्य किया।