फरीदाबाद: सेक्टर-37 में बस में चाकू से हत्या के मामले में अपराध शाखा DLF की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया
फरीदाबाद पुलिस द्वारा लगातार अपराधियों पर कार्रवाई की जा रही है, इसी कड़ी में कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा DLF की टीम ने बाईपास रोड सेक्टर-37 में चाकू से गोंदकर दीपक की हत्या के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी ओम चौहान को गिरफ्तार कर लिया है।मृतक व आरोपी नशे के आदी हैं, मृतक दीपक आरोपियों को तंग करता था तथा पैसे लाने के लिए दबाव बनाता रहता था।