रावतसर: पल्लू पुलिस थाने में धरना देने वाले तीन जनों पर राजकार्य में बाधा और जातिसूचक टिप्पणियां करने के आरोप में मामला दर्ज
सीरासर में ट्रैक्टर पलटने व सुभाष नायक मौत मामले में पल्लू पुलिस थाने में धरना देने वाले तीन नेताओं पर मामला दर्ज हुआ है शनिवार को मिली जानकारी अनुसार पल्लू पुलिस थाने की हेड कांस्टेबल सुमन मीणा ने महावीर सहारण सुभाष सिहाग व एक अन्य पर राज कार्य में बाधा जाति सूचक व आपत्ति जनक टिप्पणी करने का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।