करैरा थाने में फरियादिया द्वारा 5 जनवरी को रिपोर्ट दर्ज कराई कि मेरी सम्राट जाटव नि.न्यू तहसील के पीछे से करीब 1 साल पहले दोस्ती हो गई थी उससे बात चीत होने लगी मेरे और सम्राट के साथ कुछ फोटो थे उन फोटो को लेकर शाम 5 बजे फोन करके सम्राट धमकी दी कि मुझे 5 लाख रू दो नहीं तो वायरल कर दूंगा पुलिस ने अपराध क्र.15/26 धारा 308(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध किया गया