आज़मगढ़: कलेक्टर रविंद्र कुमार पहुंचे बुद्ध आश्रम, गर्म कपड़े और मिठाई देकर कहा- त्यौहार इनके साथ मनाकर सुकून मिलता है
जिले के कलेक्टर रविंद्र कुमार सोमवार को वृद्ध आश्रम पहुंचे डीएम ने लगभग सैकड़ो लोगों को गर्म कपड़े देते हुए मिठाइयां बताकर दीपावली का त्यौहार मनाया का समाज के ऐसे लोगों के साथ त्यौहार मना कर दिल को सुकून मिलता है उपस्थित लोगों की जहां आंखें डबडबा गई वही वृद्ध आश्रम में रह रहे लोगों ने कहा जुग जुग जिया मेरे लाल निश्चित पीएम ने यह बात सुनकर के कहासुकून मिलता ह