नवादा: नवादा के सदर अस्पताल की महिला वार्ड के पास जल जमाव की समस्या, मरीज और मरीज की परिजन परेशान
#jansamasya
Nawada, Nawada | Oct 5, 2025 नवादा के सदर अस्पताल के महिला वार्ड के पास जल जमाव की समस्या बढ़ता जा रहा है। स्थिति ऐसी हो गई है कि मरीज और मरीज के परिजन को काफी परेशानी हो रही है। यह जन समस्या पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। और लोगों को परेशानी हो रही है। तस्वीर रविवार की है।6:15 बजे की है।