उदाकिशुनगंज: सड़क नहीं तो वोट नहीं के मुद्दे पर खाड़ा पंचायत के ग्रामीणों का प्रदर्शन
खाड़ा पंचायत के वार्ड नंबर 5 में गुरुवार को बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने विधानसभा चुनाव में वोट बहिष्कार करने का निर्णय लिया। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि हम लोगों के घरों तक जाने के लिए सड़क नहीं है इसलिए जब तक सड़क नहीं बन जाती हम लोग वोट का बहिष्कार करेंगे। कई बार जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को भी लिखा गया लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया।