ककरौआ गांव में टीकाकरण के बाद बच्चों की तबीयत बिगड़ने और एक बच्चे की मौत के मामले में एसडीएम संतोष तिवारी ने शनिवार दोपहर 12 बजे जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह सूचना प्राप्त हुई थी कि टीकाकरण वैक्सीनेशन के बाद एक बच्चे की मौत हो गई है, जबकि तीन बच्चे बीमार बताए जा रहे थे। जिला अस्पताल में बीमार बच्चों का डॉक्टरों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।