गोहाना: जिला परिषद कार्यालय में पेमेंट रोकने और रुपए मांगने को लेकर पार्षद संजय बड़वासनिया का प्रदर्शन
Gohana, Sonipat | Oct 16, 2025 गोहाना रोड स्थित जिला परिषद कार्यालय परिसर में जिला पार्षद संजय बड़वासनी ने समर्थकों के साथ प्रदर्शन कर लेखा विभाग के अधिकारियों पर हैंडपंप की पेमेंट रोकने व पेमेंट करते समय रुपये लेने की मांग करने का आरोप लगाया। वीरवार दोपहर 12 बजे प्राप्त जानकार अनुसार जिला पार्षद ने कार्यालय के बाहर चारपाई बिछाकर व लेखा विभाग के पुतले पर नोटों की माला अर्पित कर धरना दिया