टोंक: गांव खाजला की ढाणी में आपसी कहासुनी पर पांच गिरफ्तार, सभी आरोपी गैर इरादतन हत्या के प्रयास में जेल भेजे गए
Tonk, Tonk | Oct 21, 2025 पुलिस ने शाम साढ़े 7 बजे बताया कि खाजला की ढाणी में गत दिनों आपसी कहासुनी के दौरान झगड़ा हुआ, जिसमें दोनों पक्षों के लोग शामिल थे। पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। कार्रवाई में एक गुट के नन्दलाल, रतिराम और केदार चौधरी तथा दूसरे गुट के विमन और सुनील को गिरफ्तार किया गया। SP राजेश कुमार मीना, मालपुरा ASP मोटाराम बेनीवाल और देवली डीएसपी