गोरखपुर के गगहा थाना क्षेत्र के मझगावां गांव में सोमवार रात एक बंद मकान का ताला तोड़कर चोरों ने नकदी सहित लगभग 20 लाख रुपये के जेवर चुरा लिए। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मझगावां निवासी अजय सिंह, जो पेशे से ठेकेदार हैं, अपने परिवार के साथ उड़ीसा में रहते हैं।