बड़नगर: बड़नगर विधायक जितेंद्र पंड्या ने “इंडोर स्पोर्ट्स रूम एवं ऑडिटोरियम” के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया
बडनगर विधायक जितेंद पण्ड्या बड़नगर में आयोजित “इंडोर स्पोर्ट्स रूम एवं ऑडिटोरियम” के निर्माण कार्य के शुभारंभ समारोह में सम्मिलित हुए। मध्य प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत पीएम उषा योजना योजना के तहत 3.32 करोड़ रुपये की राशि से स्वीकृत यह परियोजना क्षेत्र के युवाओं के लिए एक नई दिशा प्रदान करेगी।