जंदाहा बाजार स्थित एक आरा मशीन के पास से अज्ञात चोर ने एक व्यक्ति की बाइक चोरी कर ली। इस संबंध में महनार थाना क्षेत्र के करनौति गांव निवासी मेघन राय ने अज्ञात चोर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।दर्ज प्राथमिकी में मेघन राय ने बताया है कि उनका पुत्र रमेश कुमार तथा भतीजा अमरजीत कुमार बाइक से जंदाहा बाजार स्थित एक आरा मशीन सह लकड़ी दुकान के पास काम करने गए थे