व्हीआइपी मूवमेंट व त्योहारों को ध्यान में रखते हुए ASP व CSP ने सिटी कोतवाली में पुलिस बल को किया ब्रीफ
आगामी दिनों में सतना शहर में व्हीआईपी मूवमेंट को ध्यान में रंख अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवेश सिंह एव नगर पुलिस अधीक्षक डीपी सिंह चौहान ने पुलिस फोर्स को सिटी कोतवाली सतना में किया ब्रीफ।साथ ही कानून व्यवस्था बरकरार रखने एवं आपराधिक वारदातो पर नकेल कसने मंगलवार की रात्रि शहर में निकाला फ्लैग मार्च।