आगर: आगर बड़ौद रोड पर मरीज़ दिखाने को लेकर डॉक्टर से 2 लोगों ने की गाली-गलौज और मारपीट
आगर बड़ौद रोड़ मेडिकल के सामने मरीज को दिखाने की बात को लेकर सोमवार शाम 4:30 बजे डॉक्टर रामलाल पिता पर्वत लाल निवासी मास्टर कॉलोनी आगर के साथ आरोपी हरिओम यादव और चंदर सिंह यादव निवासी मालीखेड़ी ने जाती सूचक शब्द करते हुए मारपीट की और जान से मारने की धमक दी। आगर कोतवाली पुलिस ने शाम 6 बजे प्रकरण दर्ज कर मामला विवेचना में लिया है।