खाचरौद: भोपाल में विधायक डॉ. तेज बहादुर सिंह चौहान ने SIR को लेकर बूथ अध्यक्षों से की मुलाकात
नागदा खाचरोद विधायक डॉ तेजबहादुर सिंह चोहान भोपाल महानगर की दक्षिण पश्चिम विधानसभा के अंर्तगत तात्या टोपे मण्डल के वार्ड क्रमांक 33 के बूथ क्रमांक 152 से 156 तक SIR (विशेष गहन पुनरीक्षण) को लेकर शक्ति केंद्र संयोजक एवं बूथ अध्यक्षों से चर्चा की।