हज़ारीबाग: हजारीबाग में चोरी की वारदातों पर पुलिस सख्त, एसपी ने संवेदनशील इलाकों का किया निरीक्षण
हजारीबाग में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को देखते हुए पुलिस सतर्क हो गई है। बुधवार को एसपी अंजनी अंजन ने शहर के संवेदनशील इलाकों का निरीक्षण किया और चोरी प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने थाना प्रभारियों को गश्ती बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही जनता से अपील की कि घर खाली छोड़ने से पहले स्थानीय थाना को सूचित करें ताकि निगरानी सुनिश्चित की जा सके।