अटरू: बाराँ में वोट बारात निकालकर मतदान के लिए किया जागरूक
Atru, Baran | Nov 8, 2025 नाचेंगे गाएंगे वोट डालने जायेंगे कि थीम पर वोट बारात निकालकर किया जागरूक आपको बता दें कि जिला निर्वाचन अधिकारी रोहिताश्व सिंह तोमर एवं सीईओ राजवीर सिंह चौधरी के निर्देशन में अंता विधानसभा उपचुनाव में मतदान बढ़ोतरी के उद्देश्य से"वोट बारात"निकाली गई,जिसने लोगों का मन मोह लिया और मतदान दिवस को उत्सव के रूप में मनाया ,स्वीप प्रभारी अमित भार्गव ने जानकारी दी।