मढ़ौरा: मढ़ौरा व तरैया विधानसभा से दो निर्दलीय उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया
Marhaura, Saran | Oct 16, 2025 गुरुवार को मढ़ौरा व तरैया विधानसभा से दो निर्दलीय प्रत्याशी ने नामांकन पर्चा निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष भरा। मढ़ौरा एसडीओ निधी राज ने गुरुवार की संध्या चार बजे बताया कि मढ़ौरा विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी अंकित कुमार ने जबकि तरैया विधानसभा से निर्दलीय मिथलेश राय ने नामांकन चर्चा भरा । इस दौरान सुरक्षा के कड़े व्यवस्था किये गये थे।