नवादा: नवादा नगर थाना क्षेत्र की शिवदयाल बीघा और गोसाई बीघा से पुलिस ने तीन चोरों को किया गिरफ्तार
Nawada, Nawada | Jul 26, 2025 नवादा नगर थाना पुलिस ने चोरी करने के मामले में शिवदयाल बीघा और गोसाई बीघा से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।शिवदयाल बीघा के सचिन कुमार, गोसाई बीघा से दीपक कुमार, और अमित कुमार के रूप में सभी लोगों की पहचान की गई है। 6:15 बजे जानकारी शनिवार को दी गई है।