देवली: देवली पुलिस ने अवैध बजरी परिवहन के मामले में बड़ी कार्रवाई की, तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली की गई ज़ब्त, चालक फरार
देवली पुलिस ने अवैध बजरी परिवहन के मामले में तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया है, जबकि पुलिस को देखकर ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गए। जब्त किए गए वाहनों को थाना परिसर में सुरक्षित खड़ा किया गया है। थाना प्रभारी दौलतराम गुर्जर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार कार्रवाई की गई है।