डौण्डीलोहारा: जिला प्रशासन बालोद द्वारा धान की अवैध खरीदी-बिक्री की रोकथाम के लिए निरंतर कार्रवाई की जा रही है
जिला खाद्य अधिकारी ने डौण्डीलोहारा विकासखंड में धान खरीदी केन्द्रों की जांच के दौरान मालीघोरी (कलकसा) के पास वाहन का जांच किये जाने पर मंडी अनुज्ञा में दर्ज अनुसार धान 200 क्विंटल 500 कट्टा खदवन दर्ज था, कट्टा) मोटा, पतला एवं सरना पृथक-पृथक बोरी में पाया गया। उक्त धान गायत्री ट्रेडर्स द्वारा जैन ट्रेडर्स प्रोप्रा गौतम जैन भीमकन्हार, को अनुज्ञा जारी किया गया